संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड दिए जाने का विरोध किया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरश ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की फांसी की सज़ा का विरोध किया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सभी परिस्थितियों में मृत्युदंड के खिलाफ है।
78 वर्षीय राजनेता पर पिछले वर्ष छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसात्मक दमन को लेकर मानवता के विरुद्ध कथित अपराधों के लिए ढाका स्थित देश के अंतर्राष्ट्रीय अपराधिक न्यायाधिकरण में मुकदमा चलाया गया था।




