राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत देशभर में 15 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से पीने का पानी हुआ उपलब्ध
सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत देशभर में 15 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से पीने का पानी उपलब्ध करा दिया गया जो एक बडी उपलब्धि है। मिशन के तहत यह काम तेजी से किया गया जिससे 2019 से लेकर 2024 के बीच पांच साल के अंदर 15 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्घ कराए गए।
जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, कि जल जीवन मिशन के जरिए न केवल लोगों तक साफ पीने का पानी पहुंचाया गया बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार किया गया। इस मिशन की घोषणा 2019 में की गई थी, जिसका लक्ष्य 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक नल से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना था।
अब तक, आठ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों ने इस मिशन के तहत सौ प्रतिशत कवरेज हासिल कर लिया है। इसमें गोवा, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पुद्दुचेरी, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।