insamachar

आज की ताजा खबर

Unicommerce E-Solutions IPO
बिज़नेस

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के IPO को अंतिम दिन 168 गुना अभिदान

सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 168 गुना अभिदान मिला।

NSE के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत जारी 1,40,84,681 शेयरों के मुकाबले 2,37,11,72,994 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 252.46 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 138.75 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 130.99 गुना अभिदान मिला।

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ को मंगलवार को शुरुआती घंटों में ही पूर्ण अभिदान मिल गया था। छह से आठ अगस्त तक खुले आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस ने सोमवार को बताया था कि उसने एंकर (बड़े) निवेशकों से 124 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह निर्गम पूरी तरह 2.56 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर है। इसमें मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 276.6 करोड़ रुपये जुटेंगे। इस आईपीओ से मिलने वाली पूरी राशि शेयर बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *