insamachar

आज की ताजा खबर

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan interacted with 731 Krishi Vigyan Kendras across the country
भारत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 जुलाई को कोयंबटूर में कपास उत्पादन को लेकर अहम बैठक की घोषणा की और किसान भाई-बहनों से सुझाव आमंत्रित किए

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसलवार बैठकों के आयोजन के क्रम में आज एक वीडियो संदेश जारी करते हुए 11 जुलाई को कोयंबटूर में कपास उत्पादन को लेकर अहम बैठक की घोषणा की और किसान भाई-बहनों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। संदेश में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “कपास उत्पादक किसान बहनों और भाईयों, हमारे देश में कपास उत्पादकता अभी काफी कम हैं, और बीच में बी.टी. कॉटन टीएसवी वायरस के कारण उत्पादकता लगातार घटी है। कपास का उत्पादन कम होता जा रहा है, जिसके कारण किसान संकट में हैं। हमारा संकल्प है, कपास का उत्पादन बढ़ाना और उत्पादन में आने वाली लागत को घटाना, जलवायु अनुकूल अच्छे बीज, जो वायरस अटैक का मुकाबला कर सकें।

इसके लिए 11 जुलाई 2025 को प्रात: 10 बजे कोयंबटूर में हमने एक बैठक बुलाई है जिसमें कपास उत्पादक किसानों के प्रतिनिधि, किसान संगठनों के प्रतिनिधि, ICAR के जाने-माने सभी वैज्ञानिक, स्वयं डीजी आईसीएआर, कपास उत्पादक राज्यों के कृषि मंत्रीगण राज्य सरकार के अधिकारीगण, कपास उद्योग से जुड़े हुए प्रतिनिधि और कृषि विश्वविद्यालयों के लोग भी रहेंगे।

बहनों और भाईयों हम गंभीर चिंतन कर रहे हैं कि, कपास की उत्पादकता, गुणवत्ता कैसे बढ़ें। इस संबंध में अगर आपके कोई सुझाव हों, तो कृपया करके टोल फ्री नंबर 18001801551 पर अवश्य मुझे भेजें। मैं आपके सुझावों को अत्यंत गंभीरता से लूंगा,और मिलकर कपास के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हम रोडमैप बनाएंगे।“

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *