insamachar

आज की ताजा खबर

Union Environment Minister Bhupender Yadav outlined India's comprehensive efforts to tackle challenges like land degradation and desertification
भारत

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने भूमि के क्षरण और बंजर होने जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के व्‍यापक प्रयासों को रेखांकित किया

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने भूमि के क्षरण और बंजर होने जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के व्‍यापक प्रयासों को रेखांकित किया है। सऊदी अरब के रियाद में कल जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन कॉप 16 के अंतर्गत भ‍ूमि को बंजर होने से बचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में सूखे की स्थिति का सामना करने के संबंध में मंत्री स्‍तरीय संवाद के दौरान भारत की ओर से दिये गये बयान में उन्‍होंने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि इस दिशा में भारत की यात्रा परिवर्तनकारी प्रतिबद्धता, नवाचार और सतत विकास के रूप में चल रही है। उन्‍होंने यह भी कहा किया कि जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन के सभी सदस्‍य देश इस यात्रा में बराबर के साझेदार हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *