insamachar

आज की ताजा खबर

Union Home Secretary chairs high-level meeting to review security situation in Jammu and Kashmir
भारत

केंद्रीय गृहसचिव ने जम्मू-कश्‍मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

केन्‍द्रीय गृह सचिव गोविन्‍द मोहन, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ आज जम्‍मू में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्‍मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। बैठक में वरिष्‍ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारी जम्‍मू क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति का आकलन करेंगे और आतंकवाद के खात्‍मे की रणनीतियों के बारे में जानकारी देंगे।

बैठक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, इंटेलिजेंस ब्‍यूरो और गृह मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी भी शामिल हैं। गृह सचिव का कार्यभार संभालने के बाद जम्‍मू क्षेत्र में गोविन्‍द मोहन की यह पहली सुरक्षा समीक्षा बैठक है। इससे पहले, उन्‍होंने कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का आकलन किया था।

इस बीच, सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी कल जम्मू पहुंचे और उन्‍होंने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *