केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- इस वर्ष स्वदेश में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप लॉन्च की जाएगी
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप इसी वर्ष तैयार हो जाएगी। हैदराबाद में कल केशव स्मारक शिक्षा समिति के 85वें स्थापना दिवस समारोह में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर उत्पादक देशों में से एक बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही छह सेमीकंडक्टर संयंत्रों को मंजूरी दे चुकी है और उनका निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में इस वर्ष पहली भारत निर्मित चिप तैयार हो जाएगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं। वे आज सुबह आईआईटी हैदराबाद में दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करेंगे।




