भारत

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय डोप परीक्षम प्रयोगशाला (NDTL) में एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई (APMU) का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) में एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई (एपीएमयू) का उद्घाटन किया। यह पहल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर स्वच्छ और पारदर्शी खेल कार्यप्रणाली को प्रोत्साहन देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराती है।

डॉ. मांडविया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “एपीएमयू डोपिंग के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण चरण है, जो एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) प्रणाली के माध्यम से एथलीट बायोलॉजिकल प्रोफाइल की अनुदैर्ध्य ट्रैकिंग को सक्षम बनाता है। यह अभिनव प्रणाली डोपिंग प्रारुप का पता लगाने और अनुचित कार्यप्रणाली की पहचान कर खेलों की निष्पक्षता सुनिश्चित करने में सहायता करेगा।”

डॉ. मनसुख मांडविया ने एपीएमयू को ग्लोबल साउथ के लिए समर्थन का प्रतीक बताते हुए कहा कि इससे हमारे पड़ोसी देशों को सहायता मिलेगी, जिनके पास ऐसी प्रणाली स्थापित करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। उन्होंने कहा, “ज्ञान और साधन साझा कर भारत इन देशों को उनके खेलों को अनुचित प्रथाओं से दूर रखने में सहायता कर सकता है। इस तरह की पहल एकजुटता की भावना को रेखांकित करती है और ग्लोबल साउथ में खेल समग्रता को सशक्त करने में योगदान देती है।”

डॉ. मांडविया ने क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं पर बल दिया और एपीएमयू द्वारा विशेषज्ञता और संसाधनों को साझा करके पड़ोसी देशों को सहायता प्रदान करने की भारत की तत्परता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डोपिंग पर प्रारंभिक शिक्षा के लिए खेल महासंघों, संगठनों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों की अधिक भागीदारी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान शुरू करने की आवश्यकता है। इसके अलावा, उन्होंने उल्लेख किया कि प्रयोगशालाओं में काम करने वाले वैज्ञानिक विभिन्न स्कूलों/विश्वविद्यालयों के छात्रों को डोपिंग के संबंध में जानकारी दे सकते हैं ताकि छात्रों को डोपिंग के बारे में संवेदनशील बनाया जाए।

विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एनडीटीएल के एपीएमयू को बनाया गया है। इससे वैश्विक स्तर पर डोपिंग निरोधक कार्यक्रम को बल मिलेगा। समय-समय पर रक्त और स्टेरॉयड प्रोफाइल जैसे मापदंडों पर निगरानी रखने से, यह इकाई निर्विकार एथलीटों की विश्वसनीयता की रक्षा करेगी और साथ ही खेलों में समान अवसर सुनिश्चित करेगी।

उल्लेखनीय है कि यह भारत में स्थापित दुनिया की 17 वीं एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई है। यह एथलीटों के बॉयोलोजिकल पासपोर्ट की निगरानी और प्रबंधन के लिए एक विशेष संस्था होगी।

भारत के अंतर्राष्ट्रीय खेल मंच पर उत्कृष्टता हासिल करने के मद्देनजर एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई खेलों में निष्पक्षता और समग्रता बनाए रखने के लिए देश की दृढ़ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है और संपूर्ण विश्व में नैतिक खेल प्रथाओं के लिए एक मानक भी स्थापित करती है।

कार्यक्रम में खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव (खेल) कुणाल, प्रख्यात वैज्ञानिकों सहित युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अधिकारी और एनडीटीएल के निदेशक एवं सीईओ (प्रभारी) प्रो. (डॉ.) पीएल साहू भी उपस्थित थे।

Editor

Recent Posts

DGCA ने एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस सेवा शुरू की

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज यहां डीजीसीए मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एयरलाइन…

5 घंटे ago

कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय वस्त्र मंत्री को 8.89 करोड़ रुपये का लाभांश सौंपा

वस्त्र मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआई) ने…

5 घंटे ago

सुप्रीम कोर्ट अरावली पर्वतमाला में खनन को लेकर सख्त, विशेषज्ञों की समिति का होगा गठन

सर्वोच्च न्यायालय ने आज कहा कि वह अरावली पर्वतमाला में खनन और इससे जुड़े पहलुओं…

7 घंटे ago

गृह मंत्री अमित शाह ने ऋषिकेश में गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्र ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक विमोचन समारोह को संबोधित किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित…

7 घंटे ago

NHAI और कोंकण रेलवे ने एकीकृत अवसंरचना विकास को मज़बूत करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

एकीकृत अवसंरचना विकास को मज़बूत करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और रेल…

7 घंटे ago