भारत

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने डिजिलॉकर के माध्यम से खेल प्रमाण-पत्र जारी करने की सुविधा का शुभारंभ किया

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में डिजीलॉकर के माध्यम से खेल प्रमाण-पत्र जारी करने की सुविधा का शुभारंभ किया।

शुभारंभ करने से पहले उन्होंने उसी स्थान पर राष्ट्रीय खेल विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया।

डॉ. मांडविया ने सभा को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई सभी खेल पहल खिलाड़ियों पर केंद्रित हैं। राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2024, राष्ट्रीय खेल नीति 2024 के मसौदे और खेलों में आयु धोखाधड़ी के खिलाफ राष्ट्रीय संहिता (एनसीएएएफ) 2025 के मसौदे का हवाला देते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि ये भारतीय खेल इको-सिस्टम में पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुशासन सुनिश्चित करने के सरकार के संकल्प को दर्शाते हैं।

उन्होंने घोषणा की कि डिजिलॉकर के माध्यम से जारी किए गए खेल प्रमाण-पत्रों को जल्द ही राष्ट्रीय खेल रिपोजिटरी प्रणाली (एनएसआरएस) के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सरकारी नकद पुरस्कारों का स्वचालित वितरण सीधे एथलीटों के बैंक खातों में हो सकेगा और कागजी आवेदन की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।

डॉ. मांडविया ने कहा, “पहले ऐसा होता था कि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने के बाद सरकारी नकद पुरस्कार के लिए आवेदन करना पड़ता था। मैं नहीं चाहता कि खिलाड़ियों को अपने उचित पुरस्कार पाने में कोई परेशानी हो। इसलिए, इन पहलों का उद्देश्य उनके लिए इसे आसान बनाना है। अगर सभी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतते देखा है तो उन्हें आवेदन करने की क्या जरूरत है।”

डॉ. मांडविया ने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए वर्ष 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन करने के लिए लागू किए जा रहे व्यापक रोडमैप के बारे में बात की। उन्होंने वर्ष 2030 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी में भारत की रुचि को भी दोहराया।

राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) से सुशासन और एथलीट कल्याण को प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए डॉ. मांडविया ने खेल तंत्र को मजबूत करने के लिए एथलीटों, महासंघों और सरकार से सामूहिक प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली के आईजी स्टेडियम में इच्छुक राष्ट्रीय खेल महासंघों को कार्यालय स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।

डॉ. मांडविया ने आगामी ‘एक खेल-एक कॉर्पोरेट’ नीति की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य खेल विकास के लिए महासंघों की सहायता लेना और वित्तीय सहायता आकर्षित करना है। इसके अतिरिक्त, उच्च प्राथमिकता वाले खेल विषयों के लिए ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्रों को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा।

राष्ट्रीय खेल विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र के उद्घाटन पर बोलते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि यह केंद्र उच्च-स्तरीय शोध, शिक्षा और नवाचार के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा, जिसका उद्देश्य शीर्ष एथलीटों के प्रदर्शन को बढ़ाना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की पहल वर्ष 2047 तक विकसित भारत के तहत देश के दीर्घकालिक खेल दृष्टिकोण को पूरा करने में सहायक होगी।

डॉ. मांडविया ने समापन करते हुए कहा, “आइये हम सब मिलकर नए भारत के लिए एक मजबूत खेल संस्कृति का निर्माण करें।”

सरकार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए ओलंपिक रजत पदक विजेता और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार विजेता मीराबाई चानू ने कहा, “यह खिलाड़ियों के लिए वाकई एक अच्छी योजना है। डिजिलॉकर द्वारा खेल प्रमाण-पत्र जारी किए जाने से मेरे जैसे सभी खिलाड़ियों की परेशानी दूर हो जाएगी। कई बार खिलाड़ियों को कुछ दस्तावेज़ों के लिए घर वापस जाना पड़ता है – जैसे सरकारी नौकरी, वीज़ा आदि – क्योंकि हम उन्हें हमेशा अपने साथ नहीं रखते हैं। मैं इस पहल के लिए सभी खिलाड़ियों की ओर मंत्री महोदय को धन्यवाद देना चाहती हूं।”

Editor

Recent Posts

CAQM ने धान कटाई सीजन 2025 के दौरान पराली जलाने की घटनाओं को रोकने की तैयारियों पर पंजाब और हरियाणा की राज्य सरकारों के साथ समीक्षा बैठकें कीं

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में धान की पराली…

27 मिन ago

भारत – रूस व्यापार को और बढ़ाने तथा कृषि क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर सहमत

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में कृषि भवन में रूस…

1 घंटा ago

कोयला मंत्रालय ने फिक्की के सहयोग से कोयला गैसीकरण पर रोड शो आयोजित किया

कोयला मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में फिक्की (FICCI) के सहयोग से “कोयला गैसीकरण– सतही…

1 घंटा ago

FSSAI और ऑस्ट्रेलिया के कृषि, मत्स्य पालन और वानिकी विभाग ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) और कृषि, मत्स्य पालन एवं वानिकी विभाग (डीएएफएफ), ऑस्ट्रेलिया ने 24 सितंबर 2025 को…

1 घंटा ago

NCERT दाखिला और सरकारी नौकरियों के लिए सभी स्कूल शिक्षा बोर्ड में कक्षा 10 और 12 के प्रमाणपत्रों को समकक्ष मान्यता प्रदान करेगा

भारत सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को…

2 घंटे ago

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा – वे इज़राइल को वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा नहीं करने देंगे

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह इस्राइल को वेस्‍ट बैंक पर…

18 घंटे ago