केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल मुंबई में सड़क सुरक्षा अभियान 2025 का उद्घाटन किया
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल मुंबई में सड़क सुरक्षा अभियान 2025 का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने “सुरक्षा रीलोडेड” कार्यक्रम का शुभांरभ किया है। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय के साथ नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा की।
केंद्रीय महामार्ग, सड़क वाहतूक मंत्री नितिन गडकरी ने कल मुंबई में सड़क सुरक्षा अभियान 2025 के तहत ‘सुरक्षा री-लोडेड’ कार्यक्रम में कहा, कि हम अपने युवाओं को सड़क सुरक्षा के भविष्य के प्रबंधन विषय पर सहानुभूति, जागरुकता और साझा प्रतिबद्धता के साथ प्रेरित करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं।
उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि “हर कार्रवाई, हर सवारी मायने रखती है”। उन्होंने बताया कि पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या दस हजार से अधिक थी, जिनमें 15 से 18 साल के बच्चों का समावेश था तथा 67 प्रतिशत से अधिक लोग, सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हुए थे।