केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा देश में खादी एवं ग्रामोद्योग (केवीआई) क्षेत्र के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं/कार्यक्रमों के प्रदर्शन की समीक्षा की।
इस मौके पर केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार, केवीआईसी के सदस्य, एमएसएमई सचिव, संयुक्त सचिव (एआरआई), एमएसएमई के आर्थिक सलाहकार, केवीआईसी के सीईओ और एमएसएमई मंत्रालय तथा केवीआईसी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री ने देश में केवीआई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन पर केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से प्रयासों को व्यापक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।