insamachar

आज की ताजा खबर

Union Minister Nitin Gadkari attended the swearing-in ceremony of Iran President Dr. Masoud Pezeshkian
अंतर्राष्ट्रीय भारत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज ईरान की राजधानी तेहरान में ईरानी राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेज़ेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। नितिन गडकरी ने राष्ट्रपति पेज़ेशकियान को पदभार ग्रहण करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दी।

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह के विकास पर सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति का भी आकलन किया। इसमें आगे कहा गया है कि दोनों पक्षों ने इस बात पर भी जोर दिया कि चाबहार बंदरगाह द्विपक्षीय और क्षेत्रीय व्यापार को मजबूत करने में योगदान देगा। मंत्रालय ने कहा कि चाबहार बंदरगाह जमीन से घिरे अफगानिस्तान और मध्य एशियाई देशों को क्षेत्रीय और वैश्विक बाजारों तक पहुंच प्रदान करेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *