insamachar

आज की ताजा खबर

Union Minister Nitin Gadkari said - Safety should be given top priority during road construction to prevent road accidents
भारत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा – सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा को उच्‍च प्राथमिकता दी जानी चाहिए

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों को रोकने के लिए देश में सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा को उच्‍च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। नितिन गडकरी कल शाम छत्‍तीसगढ के रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक सम्‍मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कमियों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट की खामियों ने बड़ी समस्‍याएं उत्‍पन्‍न की हैं। अधिकारियों और इंजीनियरों की ओर संकेत करते हुए उन्‍होंने कहा कि विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट का सावधानी पूर्वक परीक्षण किए बिना ठेके जारी नहीं किए जाने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सड़क इंजीनियरिंग में सुधार से दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

मैं आप सब इंजीनियर्स को आह्वान करता हूं रोड एक्सीडेंट को कम करने के लिए हम अनेक प्रयास कर रहे हैं, मैं आपसे अनुरोध करूंगा फ्लाईओवर बनाइए, जहां जरूरी होगी वहां फुट ओवर ब्रिज बनाइए, मुझे लगता है कि छोटी-छोटी बातों को अगर रोड इंजीनियरिंग में अगर सुधार होगा तो एक्सीडेंट की संख्या बहुत कम होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *