insamachar

आज की ताजा खबर

Union Minister Shivraj Singh Chauhan said- govt has increased the minimum support price almost three times in the last ten years
भारत

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-केंद्र सरकार ने पिछले दस वर्षों में न्यूनतम समर्थन मूल्य में लगभग तीन गुना वृद्धि की

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केन्द्र ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में लगभग तीन गुना वृद्धि की है। आज लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान चावल का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य एक हजार 310 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे बढ़ाकर दो हजार तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

इस सरकार ने लागत पर 50 प्रसेंट लाभ तय करके न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है और मैं माननीय अध्‍यक्ष महोदय को दिखाना चाहता हूं आप एमएसपी की बात कर रहे हैं। धान का एमएसपी जब उद्धव की सरकार थी तो 1310 रुपए था बढ़ाकर 2300 रूपए क्विंटल किया तो नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने किया।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ज्वार का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य डेढ़ हजार रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे बढ़ाकर तीन हजार 371 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। बाजरे की कीमत एक हजार दो सौ पचास रुपये से बढ़ाकर दो हजार छह सौ पच्चीस रुपये प्रति क्विंटल और रागी की कीमत डेढ़ हजार रुपये से बढ़ाकर चार हजार 269 रुपये प्रति क्विंटल की गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *