insamachar

आज की ताजा खबर

Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju said the government is ready to discuss the issue of air pollution in the Lok Sabha.
भारत

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, सरकार लोकसभा में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार लोकसभा में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ने कार्य सलाहकार समिति में यह मुद्दा उठाया था, इसलिए सरकार को इस पर विचार करना होगा और यह देखना होगा कि नियमों के अनुसार चर्चा कैसे आयोजित की जाए।

सरकार ने अपना रूख स्‍पष्‍ट कर दिया था कि सभी महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर सरकार विपक्षी दलों के सुझावों को ध्‍यान में रखते हुए समाधान निकालने के लिए चर्चा को तैयार हैं।

शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा है। श्री गांधी ने आशा व्‍यक्‍त की कि सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्ष और सरकार के बीच पूर्ण सहमति होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को शहरों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कोई योजना बनानी चाहिए।

ज्यादातर शहर विशेषकर देश के बड़े शहर जहरीली हवा के साथ जी रहे हैं। लाखों बच्चे फेफड़ों से संबंधित बीमारियों का शिकार हो रहे हैं ऐसे में उनका भविष्य खत्म हो रहा है लोग सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं सदन के सभी लोगों को इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि वायु प्रदूषण लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है और उस पर हम सभी को मिलकर काम करना होगा।

कांग्रेस सहित अन्‍य विपक्ष दल शीतकालीन सत्र शुरू होने के साथ ही देश में वायु गुणवत्‍ता पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। देश के कई भागों में वायु प्रदूषण को लेकर सांसदों की चिंता के बीच अध्‍यक्ष ओम बिरला ने सदन में चर्चा कराने के लिए सरकार और विपक्ष के साथ वार्ता की थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *