insamachar

आज की ताजा खबर

Union Railway Minister Ashwini Vaishnav called the allocation for railways in Budget 2024-25 historic, Rs 2 lakh 62 thousand 200 crore was allocated
बिज़नेस भारत

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट 2024-25 में रेलवे के लिए आवंटन को ऐतिहासिक बताया, 2 लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय बजट 2024-25 में रेलवे के लिए आवंटन को ऐतिहासिक बताया है। नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे के लिए बजट में अबतक का सबसे अधिक 2 लाख 62 हजार 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे रेलवे की योजनाओं को बढावा मिलेगा। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुल बजटीय आवंटन में से 1 लाख और 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सुरक्षा संबंधी गतिविधियों के लिए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले कुल बजटीय आवंटन केवल 35 हजार करोड़ रुपये था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *