insamachar

आज की ताजा खबर

Union Rural Development Minister Shivraj Singh Chauhan approved the roads of Madhya Pradesh, Maharashtra and Kerala
भारत

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल की सड़कों को दी मंजूरी

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल की सड़कों को मंजूरी दी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने आज निम्नलिखित को मंजूरी दी:

  • केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की 152.44 कि.मी की 60 सड़कें, महाराष्ट्र की 745.286 कि.मी. की 117 सड़कें और केरल के 11 पुलों को स्वीकृति दी।
  • पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश में 113.58 करोड़ की लागत से 152.44 कि.मी की 60 सड़कों को दी स्वीकृति दी।
  • मध्यप्रदेश में अनुपपुर की 10 सड़कें, अशोक नगर की 5 सड़कें, बालाघाट की 4 सड़कें, छिंदवाड़ा की 8 सड़कें, गुना जिले की 4 सड़कों को स्वीकृत की गई।
  • ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले की एक-एक सड़क स्वीकृत हुई।
  • 7 शिवपुरी, 5 सीधी, 6 उमरिया और 6 सड़कें विदिशा जिले की स्वीकृत की गईं।
  • महाराष्ट्र में पीएम ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 745.286 कि.मी. सड़क कार्य को मंजूरी दी गई।
  • महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 117 सड़कों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई।
  • केरल राज्य में पीएम ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *