insamachar

आज की ताजा खबर

Union Rural Development Minister Shivraj Singh Chouhan held a high-level meeting and reviewed the progress of the Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana.
भारत

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय बैठक कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा की

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली के कृषि भवन में उच्चस्तरीय बैठक कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा की एवं भावी कार्ययोजना को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण विकास सचिव शैलेश सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री चौहान को राज्यवार योजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ पहाड़ी क्षेत्रों और कुछ राज्यों में प्राकृतिक आपदा के कारण कार्यगति थोड़ी थीमी हुई है लेकिन बाकि सभी जगह कार्य सुचारू रूप से चालू है।

पूर्वोत्तर के राज्यों और छतीसगढ़ सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने पूर्वोत्तर में कामकाज को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित ग्रामीण विकास के अन्य विषय जिसमें मनरेगा, कौशल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि शामिल हैं, सभी को सम्मिलित करते हुए पूर्वोत्तर में ही मुख्यमंत्रियों और राज्य प्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ विशेष बैठक की अध्यक्षता करेंगे। ताकि योजनाओं का व्यापक और समयबद्ध कार्यान्वयन हो सके।

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इस वर्ष दिसंबर,2025 में 25 साल पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रव्यापी आयोजन को लेकर भी बात हुई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एक ऐतिहासिक पहल रही है। इस योजना ने ग्रामीण आबादी के जीवन में व्यापक बदलाव लाने का काम किया है। इस योजना के 25 वर्ष पूरे होना एक बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 साल की सफल यात्रा पर रिपोर्ट जारी करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि देशव्यापी स्तर पर सफल योजना की जानकारी लोगों तक पहुंच सके।

अंत में केंद्रीय मंत्री चौहान ने सभी अधिकारियों से कार्य में और अधिक प्रगति लाने, यदि कही कोई रुकावटें और समस्याएं आ रही हो, वहां त्वरित समाधान का रास्ता निकालते हुए राज्यों के समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों का निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप हो, इसी ध्येय के साथ काम होना चाहिए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *