केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा-खेलो इंडिया योजना में 21 खेलों के दो हजार सात सौ से अधिक एथलीटों की पहचान की गई
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि खेलो इंडिया योजना में 21 खेलों के दो हजार सात सौ 81 एथलीटों की पहचान की गई है जिनमें पैरा एथलीट भी शामिल हैं। योजना के अंतर्गत खेलो इंडिया प्रतिभा विकास कार्यक्रम के एक भाग के रूप में इन एथलीटों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में मनसुख मांडविया ने कहा कि खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेलो इंडिया प्रतिभा विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाओं की पहचान की जाती है और उन्हें आगे बढ़ने में मदद की जाती है।