insamachar

आज की ताजा खबर

UPI
बिज़नेस

यूपीआई ने इस वर्ष अक्‍तूबर में 16 अरब 58 करोड़ वित्तीय लेनदेन का नया रिकॉर्ड बनाया

यूपीआई से इस वर्ष अक्‍तूबर में 16 अरब 58 करोड़ वित्तीय लेनदेन हुआ है। केवल एक महीने में यूपीआई से इस लेनदेन में लगभग 23 लाख 49 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। पिछले वर्ष अक्‍तूबर की तुलना में यह 45 प्रतिशत अधिक है।

यूपीआई को 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लांच किया गया था। यूपीआई ने केवल वित्तीय लेनदेन को तेज, सुरक्षित और सहज बनाया है, बल्कि व्‍यक्तियों, छोटे व्यवसाय और व्यापारियों को भी सशक्त बनाया है। इसके चलते देश कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। प्रमुख बाजारों सहित संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरिशस में यूपीआई के चालू होने से भारत के भुगतान इंटरफेस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गति मिली है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *