insamachar

आज की ताजा खबर

US Air Force carried out airstrikes in Yemen's northern province of Saada from its military base on the Red Sea
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी वायुसेना ने लाल सागर स्थित अपने सैन्य अड्डे से यमन के उत्तरी प्रांत साद्दा में हवाई हमले किए

अमेरिकी वायुसेना ने लाल सागर स्थित अपने सैन्य अड्डे से यमन के उत्तरी प्रांत साद्दा में हवाई हमले किए है। यह हमले साद्दा के नामीसेक और आसपास के इलाकों में किये गए। यह क्षेत्र हूती विद्रोहियों का गढ़ है। इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हूती समूह द्वारा उत्तरी लाल सागर में विमानवाहक पोत और मध्य इस्राइल में बेनगुरियन हवाई अड्डे पर हमले के कुछ घंटो बाद यह कार्रवाई की गई है। यमन में हूती नियंत्रित क्षेत्रों में पिछले सप्ताह से अमेरिका की सैन्य कार्रवाई जारी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *