insamachar

आज की ताजा खबर

US and UK military forces attacked more than 12 bases controlled by the Houthi group in Yemen
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका और ब्रिटेन के सैन्‍य बलों ने यमन में हौसी गुट के नियंत्रण वाले 12 से अधिक ठिकानों पर किए हमले

अमेरिका और ब्रिटेन के सैन्‍य बलों ने यमन में विद्रोही गुट – हौसी के नियंत्रण वाले बारह से अधिक ठिकानों पर हमले किए हैं। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, ईरान समर्थित इस विद्रोही गुट की प्रमुख हथियार प्रणाली, सैन्‍य ठिकानों और अन्‍य ढांचों को निशाना बनाकर ये हमले किए गए।

यह सैन्‍य कार्रवाई इस क्षेत्र में ईरान के बढते प्रभाव से अमरीका और ब्रिटेन में उपजी चिंताओं के बाद की गई है। यमन में अमरीकी सैन्‍य ड्रोन को मार गिराने के बाद इजराइल के खिलाफ हौसियों के सैन्‍य अभियान के बढते संकट को देखते हुए भी यह हमले किए गए हैं। पिछले सप्‍ताह इस विद्रोही गुट ने अमेरिकी युद्धपोत पर हमले की जिम्‍मेदारी ली थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *