अमरीका ने यूक्रेन के साथ आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों और दुर्लभ खनिजों तक अमरीका की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। इसके बदले अमरीका को यूक्रेन के पुनर्निमाण के लिए संयुक्त कोष में निवेश करना होगा। अमरीका और यूक्रेन के बीच इस समझौते पर पिछले कई महीनों से बातचीत हो रही थी। अमरीकी वित्त विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोनों देश संयुक्त विनिर्माण निवेश कोष बनाने पर सहमत हुए हैं जिसमें नए प्राकृतिक संसाधनों के परमिट पर यूक्रेन को मिलने वाला पचास प्रतिशत लाभ और रॉयल्टी जमा होगी।
insamachar
आज की ताजा खबर