अमेरिका ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक सहयोगी के रूप में भारत को महत्वपूर्ण देश बताया
अमेरिका ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक सहयोगी के रूप में भारत को महत्वपूर्ण देश बताया है। अमेरिका ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित व्यापार समझौते की घोषणा होने वाली है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया से बातचीत के दौरान भारत की भूमिका की प्रशंसा की और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच सशक्त व्यक्तिगत संबंधों पर भी प्रकाश डाला।
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका में हैं।