अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस वर्ष पांचवीं बार अपनी प्रमुख ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया
अमरीका के फेडरल रिजर्व ने इस वर्ष पांचवी बार अपनी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की कटौती की मांग को दरकिनार कर दिया। फेडरल रिजर्व के आज के फैसले से इसकी प्रमुख अल्पकालिक दर लगभग चार दशमलव तीन प्रतिशत पर बनी हुई है। फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा है कि अगर ट्रंप के भारी-भरकम टैरिफ न होते तो फेडरल रिजर्व शायद पहले ही दरों में कटौती कर चुका होता।