insamachar

आज की ताजा खबर

A national emergency has been declared in Venezuela amid reports of US attacks.
अंतर्राष्ट्रीय

वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को पकड़ने के लिए अमरीकी अभियान में क्‍यूबा के 32 और वेनेजुएला के 24 नागरिकों की मृत्‍यु

वेनेजुएला की सेना ने कहा है कि शनिवार के अमरीकी सैन्य अभियान में 24 सुरक्षा अधिकारियों की मौत हुई है। इसके साथ ही,अब तक इस अभियान में हुई मौतों की संख्या 56 हो गई है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि अमरीकी हमले में और अधिक नागरिकों की मौत हुई है, हालांकि ठीक–ठीक संख्या अभी ज्ञात नहीं है। इससे पहले, क्यूबा सरकार ने रविवार को कहा था कि अमरीकी हमले में क्यूबा के 32 सैनिक और पुलिस अधिकारी मारे गए हैं। क्यूबा ने उनके सम्मान में दो दिन का शोक भी घोषित किया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *