अमेरिकी डाक सेवा ने चीन और हांगकांग से आने वाले पार्सलों पर रोक लगाने के फैसले को वापस ले लिया
अमेरिकी डाक सेवा- यूएसपीएस ने बड़े व्यापारिक व्यवधानों की आशंका के बाद चीन और हांगकांग से आने वाले पार्सल को रोकने का निर्णय वापस ले लिया है। मीडिया की खबरों के अनुसार चीन और हांगकांग से आने वाले पैकेज को रोकने का निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा चीन पर लगाए गए शुल्क का परिणाम था। इन शुल्कों के अलावा ट्रम्प ने कम मूल्य के पैकेज के लिए शुल्क मुक्त छूट में भी कटौती की है। ये पैकेज अधिकतर चीन के ऑनलाइन खुदरा कारोबारियों से आते हैं।