अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी। बाइडन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता बढ़ रही है, क्योंकि दोनों पक्ष असीमित संभावनाओं वाले साझा भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी और राजग को उनकी जीत पर बधाई तथा इस ऐतिहासिक चुनाव में लगभग 65 करोड़ मतदाताओं को बधाई।’’




