insamachar

आज की ताजा खबर

US President Donald Trump announces trade agreement with Japan and Philippines
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और फिलीपींस के साथ व्‍यापार समझौते की घोषणा की

अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने जापान के साथ व्‍यापार समझौते की घोषणा कर दी है। इसके अंतर्गत अमरीकी आयातकों को जापान से निर्यात की गई सामग्रियों पर 15 प्रतिशत शुल्‍क देना होगा। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रूथ सोशल पर कहा कि अमरीका और जापान के बीच व्‍यापक समझौता हुआ है। उन्‍होंने कहा कि जापान, अमरीका में पांच सौ 50 अरब डॉलर का निवेश करेगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि समझौते से अमरीका को लाभ का 90 प्रतिशत हासिल होगा। व्‍यापार समझौता कई महीनों तक चली बातचीत के बाद संपन्‍न हुआ है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के बीच व्हाइट हाउस में कल रात हुई मुलाकात के बाद अमरीका और फिलीपींस के बीच एक व्यापार समझौता हो गया है। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अमरीका और फिलीपींस के बीच व्यापार समझौते की पुष्टि की। इस समझौते के तहत फिलीपींस अमरीका के साथ खुले बाजार में प्रवेश कर रहा है। इस व्यापार समझौते के तहत, फिलीपींस 19 प्रतिशत टैरिफ का भुगतान करेगा। राष्ट्रपति मार्कोस ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बंध एक महत्वपूर्ण रिश्ते के रूप में विकसित हुए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *