अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और दोनों देशों के संबंधों पर चिंता की कोई बात नहीं है
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच विशेष संबंध हैं और इन संबंधों के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। वाशिंगटन में कल रात राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान प्रधानमंत्री हैं और वह सदैव उनके मित्र रहेंगे।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि वह भारत के रूस से अधिक तेल की खरीद से बहुत निराश हैं। भारत के साथ संबंधों पर श्री ट्रम्प की सकारात्मक प्रतिक्रिया उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट के कुछ समय बाद आई है।