अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ईरान की चेतावनी, प्रदर्शानकारियों को फांसी देने पर अमरीका ईरान पर कड़ी कार्रवाई करेगा
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर ईरान के अधिकारी देश में जारी अशांति के बीच प्रदर्शनकारियों को फांसी देंगे, तो अमरीका कड़ी कार्रवाई करेगा। यह बात उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कही। इससे पहले सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रम्प ने ईरान के प्रदर्शकारियों का समर्थन करते हुए कहा था कि ‘मदद रास्ते में है‘। उन्होंने कहा कि ईरान में रक्तपात का स्तर अभी तक अस्पष्ट है। वे इस स्थिति पर जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ट्रम्प ने इससे पहले भी चेतावनी दी थी कि अगर प्रदर्शनकारी मारे जाते हैं तो अमरीका हस्तक्षेप करेगा।
ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हुई कार्रवाई में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हजार पांच सौ 71 हो गई है। यह आंकड़ा अमेरिका स्थित मानवाधिकार समूह समाचार एजेंसी ने जारी किया है। जिसने हाल के वर्षों में ईरान में हुए कई अशांतियों के दौरान सटीक आंकड़े दिए हैं। समूह ने बताया कि 18 हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।





