insamachar

आज की ताजा खबर

US President-elect Donald Trump nominates Indian-American Kash Patel as FBI chief
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमरीकी काश पटेल को एफबीआई का प्रमुख नामित किया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमरीकी काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन-एफबीआई का प्रमुख नामित किया है। काश पटेल उनके मंत्रिमंडल में चुने जाने वाले दूसरे भारतीय अमरीकी बने हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि काश पटेल एफबीआई के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि काश एक शानदार वकील, जांचकर्ता और अमरीका के पहले ऐसे योद्धा हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमरीकी लोगों के संरक्षण में बिताया है।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमरीकी वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य को देश के शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान और वित्त पोषण संस्थानों तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के निदेशक के रूप में चुना था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *