टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किए हस्ताक्षर
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। चीन के ऐप बाइटडांस को मार्केट से टिक टॉक ऐप हटाने अथवा इस ऐप को अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए 9 महीने का समय दिया गया है। यह कानून उन चिंताओं के जवाब में पारित किया गया जिसमें टिकटॉक चीनी अधिकारियों को यूजर डेटा तक पहुंच प्रदान कर सकता है। अमेरिकी सीनेट ने कल इस विवादास्पद ऐतिहासिक विधेयक को मंजूरी दे दी।
टिकटॉक ने इस कानून को असंवैधानिक बताया और कहा कि वह इसे अदालत में चुनौती देगा। यह कानून यूक्रेन, इजराइल और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अन्य अमरीकी साझेदारों के लिए सैन्य सहायता पहुंचाने सहित 4 विधेयकों के पैकेज के भाग के रूप में पारित किया गया। इस कानून को 79 सीनेटरों की सहमति प्राप्त हुई थी।