डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद सुरक्षा चूक जांच का सामना कर रही अमरीकी गुप्त सेवा की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद सुरक्षा चूक जांच का सामना कर रही अमेरिकी गुप्त सेवा की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया है। चीटल ने अपने कर्मचारियों को ईमेल द्वारा सूचित किया कि वे गुप्त सेवा की निदेशक का पद छोड़ रही हैं। कल हाउस ओवरसाइट कमेटी की सुनवाई में उनके बयान से उत्पन्न असंतोष के बाद उनसे इस्तीफा देने की मांग उठ रही थी।