insamachar

आज की ताजा खबर

US to work closely with India on semiconductor supply chain opportunities
अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस

अमेरिका, भारत के साथ सेमीकंडक्‍टर आपूर्ति श्रृंखला के अवसरों पर मिलकर काम करेगा

अमेरिका ने कहा है कि वह भारत के सेमीकंडक्‍टर मिशन में साझेदार बनकर 2022 के चिप्‍स (CHIPS) एक्‍ट के जरिए निर्मित अंतरराष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी सुरक्षा और नवाचार निधि के अंतर्गत वैश्विक सेमीकंडक्‍टर व्‍यवस्‍था के विकास और उसकी विविधता के अवसरों पर मिलकर काम करेगा। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह साझेदारी अधिक समर्थ, सुरक्षित और दीर्घकालिक वैश्विक सेमीकंडक्‍टर मूल्‍य श्रृंखला के निर्माण में मददगार होगी।

सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में अमरीका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच की ओर से जारी एक वीडियो में अमेरिका के उप-विदेश मंत्री कर्ट कैम्‍पबेल ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी का विस्‍तार बाइडेन प्रशासन की ओर से किए गए सामरिक रूप से अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण प्रयासों में से एक है। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका और भारत के प्रशासन ने इस साझेदारी को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए काफी समय लगाया है और राजनीतिक प्रयास किए हैं। उन्‍होंने यह भी विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों और सामरिक चुनौतियों को देखते हुए ये प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।

अमेरिका और भारत के बीच सहयोग में वह सामर्थ्‍य है जिससे भारत के सेमीकंडक्‍टर उद्योग का विस्‍तार होगा और उससे दोनों देशों को लाभ होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *