दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस के साथ पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
वे आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी हैं। इस दौरान, दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है। जेडी वेंस अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। अमरीका रवाना होने से पहले उनका जयपुर और आगरा जाने का भी कार्यक्रम है।
इस यात्रा के दौरान इस वर्ष 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान जारी भारत अमरीका संयुक्त वक्तव्य के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की जाएगी। साथ ही दोनों पक्ष आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो सजा लोकतांत्रिक मूल्य सहित कई मुद्दों पर हितों के अभिशरण और दोनों देशों के लोगों के बीच जीवन संपर्कों द्वारा संचालित है।
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) प्रोफेसर अजय कुमार सूद और यूनाइटेड किंगडम के…
रक्षा सहयोग पर संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की 17वीं बैठक 04 नवंबर, 2025 को तल…
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने वर्तमान में जारी "ऑपरेशन वीड आउट" के अंतर्गत एक बड़ी…
थल सेना ने आज नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में आर्मी स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2025 का…
जमैका और क्यूबा में तूफान मेलिसा से तबाही के बाद भारत ने वहां मानवीय सहायता…
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) 3 से 5 नवंबर, 2025 तक नई दिल्ली के…