अमरीका- पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 75 देशों के लिए आप्रवासी वीज़ा प्रक्रिया पर रोक लगाएगा
अमरीका ने पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 75 देशों के लिए अप्रवासी वीज़ा प्रक्रिया पर रोक लगाने की घोषणा की है। विदेश विभाग ने कहा कि इन देशों के अप्रवासी अमरीका में अस्वीकार्य दरों पर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर यहां आर्थिक रूप से भार बन जाते हैं। इससे पहले, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा था कि कोई भी देश लाखों लोगों को शरण देने और उनकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य देखभाल का खर्च वहन नहीं कर सकता।





