insamachar

आज की ताजा खबर

Uttar Pradesh Anti-Terrorist Squad arrested Rashid, a key aide of Changur Baba
भारत

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने छांगुर बाबा के एक प्रमुख सहयोगी राशिद को गिरफ्तार कि‍या

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने छांगुर बाबा के एक प्रमुख सहयोगी राशिद को गिरफ्तार कि‍या है। राशिद बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट में शामिल था। उसकी गिरफ़्तारी बलरामपुर के उतरौला इलाके से हुई, जहाँ से इस रैकेट की शुरुआत मानी जा रही है। छांगुर बाबा ने राशिद को धर्मांतरण सिंडिकेट की लव जिहाद शाखा की जिम्‍मेदारी सौंपी थी। राशिद को कल एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *