उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई प्रमुख नेताओं को महाकुंभ मेला-2025 के लिए निमंत्रण दिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल कई गणमान्य नेताओं से मुलाकात कर उन्हें महाकुंभ मेला 2025 के लिए निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की। उन्होंने महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह, कलश और कार्यक्रमों की बुकलेट प्रदान की। महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुलाकात के चित्र साझा किये और बहुमूल्य समय के लिए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।