insamachar

आज की ताजा खबर

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath invited several prominent leaders for Maha Kumbh Mela-2025
भारत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई प्रमुख नेताओं को महाकुंभ मेला-2025 के लिए निमंत्रण दिया

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कल कई गणमान्‍य नेताओं से मुलाकात कर उन्‍हें महाकुंभ मेला 2025 के लिए निमंत्रण दिया। मुख्‍यमंत्री ने पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मिजोरम के राज्‍यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की। उन्‍होंने महाकुंभ का प्रतीक चिन्‍ह, कलश और कार्यक्रमों की बुकलेट प्रदान की। महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी तक उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में किया जाएगा। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में मुलाकात के चित्र साझा किये और बहुमूल्‍य समय के लिए सभी गणमान्‍य व्‍यक्तियों का आभार व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *