insamachar

आज की ताजा खबर

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi directed to fill the vacant government posts and complete the pending appointments as soon as possible
भारत

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी ने रिक्‍त पडे सरकारी पदों को भरने और लम्बित नियुक्तियों को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने का निर्देश दिया

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रिक्‍त पडे सरकारी पदों को भरने और लम्बित नियुक्तियों को जल्‍द से जल्‍द पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्‍होंने राज्‍य में बार-बार हो रही बिजली कटौती बंद करने के लिए भी कहा है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में विपक्ष ने बेरोजगारी, सरकारी रिक्तियों को भरने में तत्परता की कमी, पेपर लीक और बार-बार बिजली कटौती का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। कल एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभागों में रिक्त पडे पदों के संबंध में प्रस्ताव संबंधित चयन आयोग को भेजने को कहा है। साथ ही मुख्‍यमंत्री योगी ने यह भी निर्देश दिया कि नये गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत से पहले गन्ना किसानों को पिछले सत्र का पूरा बकाया भुगतान किया जाए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *