उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और लगभग 16 लाख तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यात्रा के लिए सड़कें, परिवहन व्यवस्था, पार्किंग, होटल, ढ़ाबे, रेस्तरां और पुलिस यातायात व्यवस्था सहित सभी क्षेत्रों में सुधार किया गया है। पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर विद्युत, पेयजल और सड़कों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं। चार धाम यात्रा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की तीर्थयात्रा है जिसमें लाखों लोग भाग लेते हैं।
Tagged:Chardham YatraPushkar Singh DhamiUttarakhand