उत्तराखण्ड बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल दसवीं कक्षा का परिणाम 89 दशमलव एक-चार प्रतिशत रहा। जबकि बारहवीं कक्षा का परिणाम 82 दशमलव छह-तीन प्रतिशत रहा। पिथौरागढ जिले की दसवीं कक्षा की प्रियांशी रावत ने शत-प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया। बारहवीं कक्षा में अल्मोडा जिले के पीयूष खोलिया और नैनीताल जिले की कंचन जोशी दोनों को ही पांच सौ में से 488 अंक मिलें। बारहवीं कक्षा में अढहत्तर दशमलव नौ-सात प्रतिशत छात्र पास हुए। छात्राओं का पास प्रतिशत 85 दशमलव नौ-छह रहा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों से टेलीफोन के माध्यम से बात की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “यह उत्कृष्ट परिणाम इन बच्चों की अथक मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”