insamachar

आज की ताजा खबर

Uttarakhand Holiday declared today in schools and Anganwadi centres in all districts of the state except Haridwar
भारत

उत्तराखंड: हरिद्वार को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया गया

उत्तराखंड में अधिकांश हिस्‍सों में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया है कि सुरक्षा के मद्देनज़र सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।

जलभराव से बचने के लिए हमलोगों ने बैठक लिया था। सबको जो आवश्‍यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे, उसमें नाव की व्‍यवस्‍था, राफ्ट की व्‍यवस्‍था, जल-पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की तैनाती सबके लिए बता दिया गया था। फिलहाल बरसात अगस्‍त के मुकाबले ज्‍यादा होने की संभावन है सितम्‍बर माह में। उसे देखते हुए बहुत अलर्ट रहने की आवश्‍यकता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *