उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों का ऑफ़लाइन पंजीकरण 31 मई तक निलंबित
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों का ऑफ़लाइन पंजीकरण 31 मई तक निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में एक बैठक में ये निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में टूर ऑपरेटरों के लिए दिशानिर्देश तैयार करने का आदेश दिया।
इस बीच, राज्य में चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। पिछले 10 दिनों में लगभग 7 लाख श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं। आज उत्तरकाशी में लगभग बीस हजार श्रद्धालुओं ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन किये।