हॉकी इंडिया लीग में राउरकेला में वेदांता कलिंगा लांसर्स ने श्राची रार बंगाल टाइगर्स को 6-0 से हराया
हॉकी इंडिया लीग में कल वेदांत कलिंग लैंसर्स ने श्राची रार बेंगाल टाईगर्स को 6-0 से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।
अपने पिछले सारे मैच जीत चुकी श्राची रार बंगाल टाइगर्स इस मैच में शेर नहीं मैमने की तरह नजर आए और वेदांता कलिंगा लाउंसर्स ने योद्धाओं ने छह भले गोल पोस्ट पर ठोक दिए। कृष्ण बहादुर पाठक को चुना गया प्लेयर ऑफ़ द मैच।