insamachar

आज की ताजा खबर

Vice Admiral CR Praveen Nair, NM takes over as Commandant, Indian Naval Academy, Ezhimala
Defence News भारत

वाइस एडमिरल सीआर प्रवीण नायर, एनएम ने भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट का पदभार संभाला

वाइस एडमिरल सीआर प्रवीण नायर, एनएम ने 29 अगस्त 24 को भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में पदभार संभाल लिया। उनकी नियुक्ति वाइस एडमिरल विनीत मैकार्थी के स्थान पर हुई है। फ्लैग ऑफिसर को 01 जुलाई, 1991 को भारतीय नौसेना में कमीशन दिया गया था। उन्होंने सर्फेस वारफेयर अधिकारी के रूप में संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में विशेषज्ञता हासिल की। ​​डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और यूएस नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट, अमेरिका में अध्‍ययनरत रहे, फ्लैग ऑफिसर ने मुंबई विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में एम.फिल. की डिग्री प्राप्त की है।

उन्होंने विभिन्न भारतीय नौसेना के जहाजों पर सिग्नल संचार अधिकारी, फ्लीट इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर अधिकारी और उसके बाद पश्चिमी बेड़े के फ्लीट संचार अधिकारी के रूप में कार्य किया है। वे 2018-2019 तक पूर्वी बेड़े के फ्लीट संचालन अधिकारी भी रहे हैं।

फ्लैग ऑफिसर ने मिसाइल कोरवेट आईएनएस किर्च, कमीशन किए गए गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस चेन्नई और भारतीय नौसेना के सबसे बड़े युद्धपोत, विमान वाहक आईएनएस विक्रमादित्य की कमान संभाली है। फ्लैग ऑफिसर की स्टाफ नियुक्तियों में नेवल वॉर कॉलेज गोवा में डायरेक्टिंग स्टाफ, सिग्नल स्कूल के प्रभारी अधिकारी और नौसेना मुख्यालय के कार्मिक निदेशालय में कमोडोर (कार्मिक) शामिल हैं। वे तीन साल से अधिक समय तक नौसेना के प्रमुख थिंक-टैंक इंडियन नेवल स्ट्रेटेजिक एंड ऑपरेशनल काउंसिल (आईएनएसओसी) के सदस्य भी रहे हैं।

जनवरी 2022 में रियर एडमिरल के पद पर पदोन्नति के बाद उन्हें नौसेना मुख्यालय में सहायक नौसेना प्रमुख (नीति एवं योजना) के पद पर नियुक्त किया गया। वाइस एडमिरल के रैंक पर भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में नियुक्त होने से पहले, फ्लैग ऑफिसर भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े की कमान संभाल रहे थे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *