वियतनाम और चीन, परस्पर व्यापार तथा निवेश संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं। ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बैठक के दौरान यह सहमति बनी है। यह कदम अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की घोषणा के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। इसके तहत अमरीका को वियतनाम से सभी निर्यात पर 20 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा और तीसरे देशों से वियतनाम के माध्यम से ट्रांस शिपमेंट पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा।




