insamachar

आज की ताजा खबर

Vietnam Prime Minister Pham Minh Chinh arrives in New Delhi on a three-day visit
अंतर्राष्ट्रीय भारत

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्‍ह चिन्‍ह तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुच गए हैं। उनके साथ एक उच्च स्तरीय शिष्‍टमंडल भी आया है। इसमें कई मंत्री, उप-मंत्री और व्‍यापारिक प्रतिनिधि शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि विदेश राज्‍य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर फाम मिन्ह चिन्ह का स्‍वागत किया। रणधीर जायसवाल ने वियतनाम के साथ भारत के प्रगाढ रिश्‍तों और सदियों पुरानी मैत्री पर प्रकाश डाला। रणधीर जायसवाल ने कहा कि फाम मिन्ह चिन्‍ह की यात्रा से दोनों देशों के बीच व्‍यापक भागीदारी और मजबूत होगी। फाम मिन्ह चिन्‍ह, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उनके सम्‍मान में दोपहर का भोज देंगे।

फाम मिन्ह चिन्‍ह राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड से भी मिलेंगे। विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर भी वियतनाम के प्रधानमंत्री से भेंट करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और वियतनाम के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंध हैं। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वियतनाम यात्रा के दौरान इन संबंधों को व्यापक साझेदारी का रूप दिया गया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *