insamachar

आज की ताजा खबर

Vigilance Awareness Week
भारत

भ्रष्टाचार मुक्त समाज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आज से पूरे देश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा

सार्वजनिक जीवन में सत्‍यनिष्‍ठा को बढावा देने और भ्रष्‍टाचार मुक्‍त समाज का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए आज से पूरे देश में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2024 मनाया जा रहा है। इस सप्‍ताह का विषय है- राष्‍ट्र की समृद्धि के लिए सत्‍यनिष्‍ठा की संस्‍कृति।

यह सप्‍ताह शासन और जन प्रशासन में पारदर्शिता और नीति की आवश्‍यकता को लेकर व्‍यापक संवेदनशीलता सृजित करने के लिए मनाया जाता है। इस सप्‍ताह की शुरूआत मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों और अन्‍य सभी संस्‍थानों के कर्मचारियों के शपथ ग्रहण के साथ हुई।

इस सप्‍ताह के दौरान भ्रष्‍ट कार्यप्रणालियों के विरूद्ध जागरूकता का प्रसार करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। भारत रत्‍न सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती सप्‍ताह के स्‍मरण में प्रत्‍येक वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह मनाया जाता है। इस बीच, राष्‍ट्रीय राजधानी के आकाशवाणी भवन में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अवसर पर आकाशवाणी की महानिदेशक डॉक्‍टर प्रज्ञा पालीवाल गौड ने अधिकारियों को सत्‍यनिष्‍ठा की शपथ दिलाई।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *