insamachar

आज की ताजा खबर

Delhi High Court
भारत

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ राजनीतिक नहीं: केंद्र ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा

केंद्र ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसकी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ किसी भी तरह से राजनीतिक नहीं है और इसमें किसी भी राजनीतिक संदर्भ या प्रतीक चिह्न का उपयोग नहीं किया गया है। केंद्र ने कहा कि इस यात्रा को ‘‘राजनीतिक प्रचार’’ करार देने वाली जनहित याचिका के आरोप निराधार हैं।

केंद्र सरकार ने इस यात्रा में लोक सेवकों और रक्षा कर्मियों के कथित उपयोग के साथ-साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले ‘प्लेकार्ड’ के साथ सेल्फी पॉइंट की स्थापना के खिलाफ दायर जनहित याचिका का जवाब देते हुए कहा कि अब समाप्त हो चुकी यह यात्रा जनता के लाभ के लिए थी, जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं का ‘‘संगम’’ था और इसका उद्देश्य केवल जनता में जागरूकता फैलाना था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *